Muzaffarpur: चांदनी चौक ओवरब्रिज से 30 लाख की विदेशी शराब बरामद, टाटा 407 ट्रक जब्त

Muzaffarpur: उत्पाद विभाग की टीम ने चांदनी चौक ओवरब्रिज से टाटा 407 ट्रक से 30 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शराब लोड ट्रक को कार सवार शराब धंधेबाज स्कॉट कर रहा था.

By Prashant Tiwari | November 29, 2025 8:52 PM

Muzaffarpur: उत्पाद विभाग की टीम ने चांदनी चौक ओवरब्रिज से टाटा 407 ट्रक से 30 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान राजस्थान के बादयेर जिला के सदर थाना क्षेत्र के जूना बतरा निवासी सकता राम के रूप में किया गया है. धंधेबाज पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देने के लिए ट्रक में पशु आहार के बोरा के नीचे 280 कार्टन विदेशी शराब छिपा कर रखा था. बरामद चारों ब्रांड रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, मैगडॉल्स नंबर वन और आइबी पंजाब निर्मित है. पकड़ाये राजस्थान के चालक से छाता चौक स्थित उत्पाद थाने पर शनिवार की देर रात तक पूछताछ जारी थी.

ट्रक को कार सवार शराब धंधेबाज कर रहा था स्कॉट 

उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शराब लोड ट्रक को कार सवार शराब धंधेबाज स्कॉट कर रहा था. ट्रक चालक की मोबाइल की जांच की गयी तो उसके व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजा गया था. धंधेबाज वाइस मैसेज भेजकर उसके आगे जाने का रास्ता दिखा रहे थे. अब तक की जांच में शहर के दो बड़े धंधेबाज की भूमिका सामने आयी है. इसमें अरविंद कुमार उर्फ अरविंद साह व उपेंद्र साह शामिल है. उनके खिलाफ उत्पाद थाने में पहले से कई कांड दर्ज है. अरविंद साह सीतामढ़ी उत्पाद थाने का भी वांटेड है. मामले में अभियोग दर्ज करके आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें: Five Star Hotel in Bihar: बिहार में बनेगा बजट फ्रेंडली फाइव स्टार होटल, पर्यटन मंत्री का ऐलान