पटना जंक्शन पर टिकट न दिखाने पर महिला टीटी ने युवती को पीटा, दी गंदी गालियां, युवती ने भी जड़ दिया थप्पड़

युवती ने बताया कि वह दो लोगों का टिकट कटाने आयी थी. टिकट कटाने के बारे में उसे नहीं पता था. उसे जानकारी नहीं थी कि वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गयी. उसने टीटी से भी यही बात कही थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बात सुन कर टीटी ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 12:40 AM

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला टीटी और एक युवती आपस में भीड़ गयी. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि महिला टीटी ने युवती के चेहरे पर घूंसा मारा दिया, जिसके बाद युवती वहीं पर गिर गयी. इससे युवती के आंख के नीचे खून जम गया. महिला टीटी ने इसके बाद युवती को गंदी-गंदी गालियां भी दीं, जिसका युवती एक वीडियो बनाने लगी. यह देख टीटी और बौखला गई और युवती से मोबाइल छीन कर सारे वीडियो डिलीट कर दिये.

युवती ने थाने में टीटी के खिलाफ दिया लिखित आवेदन

टीटी द्वारा युवती का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट करने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान युवती ने भी महिला टीटी को एक थप्पड़ जड़ दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी, आरपीएफ समेत कई अधिकारी पहुंच गये. इस संबंध में कमला नेहरू नगर की रहने वाली रिया पासवान ने जीआरपी में महिला टीटी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.

महिला ने कहा-टिकट कटाने आयी थी, गलती से प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी

युवती ने बताया कि वह दो लोगों का टिकट कटाने आयी थी. टिकट कटाने के बारे में उसे नहीं पता था. उसे जानकारी नहीं थी कि वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गयी. उसने टीटी से भी यही बात कही थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बात सुन कर टीटी ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं. जब उसने मोबाइल से वीडियो बनाया, तो उसने पिटाई कर दी और हाथ से मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया.

Also Read: Bihar Crime: पटना में बिजली मिस्त्री बनकर आये दो चोरों ने दिनदहाड़े चुरा लिए लाखों के जेवर