TMBU में कागजों पर चल रहा ई-लाइब्रेरी, तीन साल में छह कुलपति बदल गये, आगे नहीं बढ़ा काम

‍‍Bhagalpur news: टीएमबीयू में ई-लाइब्रेरी का काम कागजों पर चल रहा है. अबतक लाइब्रेरी का ऑटोमेशन नहीं हो सका है. इससे छात्रों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल रही है, जबकि तीन साल में छह कुलपति बदल गये.

By Prabhat Khabar | October 16, 2022 3:21 AM

भागलपुर: टीएमबीयू में ई-लाइब्रेरी का काम कागजों पर चल रहा है. अबतक लाइब्रेरी का ऑटोमेशन नहीं हो सका है. इससे छात्रों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल रही है, जबकि तीन साल में छह कुलपति बदल गये. शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ ने टीएमबीयू सहित सूबे के सभी विश्वविद्यालयों की 17 अक्तूबर को ऑनलाइन बैठक बुलायी है.

बैठक में सात एजेंडे पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुलपतियों से जानकारी लेंगे. इसमें कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर किये गये कार्यों की अद्यतन जानकारी ली जायेगी. तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ कितने छात्राओं को मिला, ई-लाइब्रेरी की स्थिति, विवि में नयी पेंशन योजना लागू करने, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने व चौथे चरण में अंगीभूत हुए कॉलेजों में स्वीकृत व अनुशंसित पद के विरोध कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि, परिवर्तन व उससे व्यय संबंधित चीजों पर चर्चा होनी है.

विवि में उन एजेंडा की अद्यतन स्थिति

केस :1

कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति का रोस्टर तैयार

विवि सूत्रों के अनुसार कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति को आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है. 12 अंगीभूत कॉलेजों में मात्र एक टीएनबी कॉलेज में नियमित प्राचार्य है, जबकि 11 अंगीभूत कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज हैं.

केस -2

तृतीय वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति का रोस्टर नहीं है तैयार

विवि में करीब 150 पदों पर तृतीय वर्गीय कर्मचारियों का बहाली होनी है, लेकिन आरक्षण रोस्टर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. विवि का कहना है कि आरक्षण रोस्टर के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के यहां फाइल बढ़ायी गयी है.

केस-3

एकेडमिक कैलेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू

विवि में एकेडमिक कैलेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. कमेटी ने एकेडमिक कैलेंडर को लेकर तीन दिन पहले प्रोवीसी की अध्यक्षता में बैठक बुलायी थी. बैठक में परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा से संबंधित शेड्यूल मांगा गया है.

केस-4

विवि में नयी पेंशन योजना लागू करने की गति धीमी पड़ी

विवि सूत्रों के अनुसार नयी पेंशन योजना लागू करने की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है. अभी भी कई शिक्षकों का नयी पेंशन योजना का कार्य पूरा नहीं हो सका है. विवि का दावा है कि नयी पेंशन योजना के तहत शिक्षकों के वेतन से राशि काटी जा रही है और जमा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version