बिहार का ‘डिजिटल भिखारीः खुल्ले पैसे ना हो तो लेता है ऑनलाइन पेमेंट

बिहार के बेतिया से एक ऐसी भिखारी की कहानी हम बताने जा रहे हैं जो इलाके में डिजिटल भिखारी के नाम से जाना जाता है. पश्चिम चम्पारण बेतिया के रहने वाले करीब चालीस साल के राजू पटेल, जिसके पास भीख मांगने के हाईटेक तरीक़े हैं. जो पेटीएम से लेकर फोन पे और गूगल पे तक का इस्तेमाल भीख मांगने में करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 9:59 PM

बिहार का 'डिजिटल भिखारीः खुल्ले पैसे ना हो तो लेता है ऑनलाइन पेमेंट | Prabhat Khabar