मुंगेर में जानलेवा हुआ भूमि विवाद, पिता पुत्र समेत तीन की हत्या

शहर के कासिम बाजार थाने के कर्बला चाय टोली में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2021 10:04 AM

मुंगेर. शहर के कासिम बाजार थाने के कर्बला चाय टोली में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. एक पक्ष के आइटीसी कर्मचारी जय राम साह व उसके पुत्र कुंदन कुमार की हत्या की गयी है.

वहीं दूसरे पक्ष से सागर महतो नामक युवक की हत्या हुई है. पुलिस ने इस मामले में जय राम साह के पुत्र चंदन साह को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

जानकारी के अनुसार, कर्बला में कुछ लोग मठ की जमीन को लीज लेकर वहां बालू व गिट्टी का कारोबार करते हैं. वहां जमीन को लेकर जय राम साह एवं परमेश्वर महतो के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था.

शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष के बीच मारपीट भी हुई थी. इसके बाद परमेश्वर के समर्थन में दर्जन भर लोग हेमजापुर चाय टोले से शाम में कर्बला चाय टोला पहुंचे और सीधे जय राम शाह के घर पर हमला बोल दिया.

इसके बाद तीन लाशें गिर गयीं. एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीन की हत्या हुई है. पुलिस ने चंदन शाह को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी का जवान है.

Posted by Ashish Jha