Darbhanga News: सड़क हादसे में युवक जख्मी, डीएमसीएच रेफर
Darbhanga News:जयंतीपुर दाथ निवासी धनवीर कुमार सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये.
Darbhanga News: बिरौल. जयंतीपुर दाथ निवासी धनवीर कुमार सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि वे शिवनगर घाट से निजी कार्य निपटाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गोदाम टोल दाथ स्थित महादेव मंदिर के निकट सुपौल की ओर जा रही एक अनियंत्रित एम्बुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि धनवीर सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में बिरौल थानाअध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
