Darbhanga News: मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराने की योजना पर काम शुरू

Darbhanga News:मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने की योजना पर काम शुरू हो गया है. समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा ने बताया कि मां श्यामा मिथिला दर्शन योजना का जल्द शुभारंभ किया जायेगा. मिथिला के प्रमुख तीर्थों का एकदिवसीय दर्शन व पूजन की योजना है. न्यूनतम शुल्क पर भक्तों को बस सुविधा मुहैया करायी जायेगी. डॉ झा समेत प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा, भोला प्रसाद गुप्ता, श्याम यादव, नवीन सिन्हा, उज्ज्वल कुमार आदि ने योजना को लेकर सर्वेक्षण किया. बताया गया कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दिशा के तीर्थ स्थलों के दर्शन की संभावनाओं को तलाशा गया. श्यामा मन्दिर से निकलकर अहल्यास्थान, गौतम कुंड, उच्चैठ भगवती, हरिहर स्थान, कपिलेश्वर स्थान, सौराठ माधवेश्वर नाथ, ललित चित्रकला संस्थान, मंगरौनी एकादश रुद्र, मिथिला हाट, बिदेश्वर् स्थान, नवादा भगवती, वाणेश्वरी भगवती, त्रिमुहानी संगमधाम आदि जगहों की यात्रा कर समय तथा दूरी आदि का आकलन किया गया. बताया गया कि अब न्यास समिति के अध्यक्ष और सचिव सह डीएम को इससे संबंधित प्रतिवेदन सौंपा जायेगा, ताकि जल्द इसे मूर्त रूप दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है