Darbhanga News: विधायक चुनाव में किंग मेकर साबित होंगी महिला मतदाता

Darbhanga News:बेनीपुर विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं द्वारा डाले गये मत निर्णायक साबित होगा. मतदान में पुरुषों पर महिला वोटर भारी पड़ती दिखी हैं.

By PRABHAT KUMAR | November 9, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. बेनीपुर विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं द्वारा डाले गये मत निर्णायक साबित होगा. मतदान में पुरुषों पर महिला वोटर भारी पड़ती दिखी हैं. आंकड़ों के अनुसार इस बार चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुष से लगभग 15 फीसदी अधिक मतदान किया है. ऐसे में किंग मेकर की भूमिका में उभरकर सामने आयी हैं. पुरुष मतदाता ने जहां 53.32 प्रतिशत मतदान किया, वहीं महिला मतदाताओं ने 70 प्रतिशत मतदान कर प्रतिनिधि चुनने में अहम भागीदारी निभायी है. विदित हो कि बेनीपुर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या दो लाख 99 हजार 568 है. इसमें एक लाख 52 हजार 690 पुरुष व एक लाख 39 हजार 531 महिला मतदाता शामिल हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक रहने के बावजूद मतदान प्रक्रिया में महिलाओं का मतदान प्रतशित काफी अधिक रहा. जहां 84 हजार 468 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, वहीं इनसे कई कदम आगे बढ़कर 97 हजार 671 महिलाओं ने वोट डाल निर्णायक व सशक्त मतदाता के रूप में खुद को पेश किया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुदीप शंकर झा ने बताया कि बेनीपुर विस क्षेत्र के 350 बूथों पर एक लाख 82 हजार 139 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 62.44 है. इसमें सर्वाधिक मत जरिसों पचायत के प्राथमिक विद्यालय फतुल्लाह बूथ संख्या 156 पर 80.1 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सबसे कम रमौली पंचायत के बूथ संख्या 82 पर मात्र 38.86 प्रतिशत ही मतदान हुआ. अब महिला मतदाताओं का मत किन प्रत्याशियों के लिए निर्णायक साबित होगा, यह तो 14 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वैसे वर्तमान में प्रत्याशी व उनके समर्थक दिनभर उलझे चुनावी गणित के आंकड़ों को सुलझाते हुए अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है