Darbhanga News: मारपीट कर महिला से की छिनतई, प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:भोगेंद्र राय ने गांव के ही शिवचंद्र राय, रवि शंकर राय सहित चार पर मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | May 24, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: कमतौल. अहियारी दक्षिणी पंचायत के गोट निवासी भोगेंद्र राय ने गांव के ही शिवचंद्र राय, रवि शंकर राय सहित चार पर मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की छानबीन अनि सुभाष प्रसाद कर रहे हैं. बताया है कि 22 मई को पत्नी घर में अकेली थी. वह आंगन की सफाई कर रही थी. इस दौरान नामजद टेंगारी व खंती लेकर जबरन आंगन में घुसकर गाली-गलौज करते हुए चहारदिवारी तोड़ने लगे. मना करने पर पत्नी का बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया. अमर्यादित हड़कत की. सिर पर टेंगारी से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बेहोशी की अवस्था में उसके गले से एक भर सोने की चेन निकाल लिये. घर में घुसकर खूंटी में टंगे पर्स से 12 सौ रुपये निकाल कर चले गए. सूचना मिलने पर खेत से लौटकर आये और जख्मी पत्नी को रेफरल अस्पताल जाले ले गये, जहां उसका इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है