Darbhanga News: एमएलएसएम कॉलेज में आप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन विषय पर सेमिनार 13 से

Darbhanga News:एमएलएसम कॉलेज में भौतिकी विभाग की ओर से 13-14 मार्च को आप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा.

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एमएलएसम कॉलेज में भौतिकी विभाग की ओर से 13-14 मार्च को आप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. मुख्य वक्ता एनपीएल, सीवीआरआर नयी दिल्ली के डॉ मुकेश जेवरिया होंगे. आयोजन से संबधित विवरणिका का विमोचन कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बुधवार को किया. एटॉमिक प्रोसेस लेजर, नैनो- मैटेरियल एंड टेरा- हर्ट्ज टेक्नोलॉजी फॉर ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन विषय पर विचार रखने के लिए देश, विदेश के वक्ता, शोधार्थी शिरकत करेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य नेटवर्क की संकीर्णता और डाटा की उच्च गति पर विचार करना है. विवरणिका विमोचन के मौके पर सम्मेलन के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ एसएमएएच नोमानी, प्रो. अशोक कुमार, सचिव डॉ भारतेंदु कुमार और सह संयोजक डॉ वेदनाथ झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है