Darbhanga News: वोटर लिस्ट से धुंधली व अस्पष्ट तस्वीरों के साथ सभी त्रुटियों को करें दूर

Darbhanga News:प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सुपरवाइजरों द्वारा दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभा भवन में बुधवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ राकेश सिंह यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची कार्य से जुड़े पर्यवेक्षक व बीएलओ का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पहले दिन बुधवार को बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची में धुंधली तस्वीर, आयामी रहित व गैर-मानव तस्वीरों की पहचान कर उनका सत्यापन करने के साथ ही सूची में मौजूद त्रुटियों व अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सतर्कता के साथ करने की जानकारी दी गयी. इस दौरान बीएलओ को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया, ताकि मतदाता सूची में सुधार का कार्य सही ढंग से होकर सूची त्रुटिरहित बनाया जा सके. प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सुपरवाइजरों द्वारा दिया गया. मौके पर बीएलओ प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पर्यवेक्षक हीराकांत झा, जयचंद्र झा, अजय कुमार, राम कुमार पासवान समेत कई पर्यवेक्षक व बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है