Darbhanga News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर हुई बांस की कटाई

Darbhanga News:रेवढ़ा गांव में आगामी 31 जनवरी को आयोजित होने वाले महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर बुधवार को बांस कटाई की गयी.

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: जाले. प्रशासनिक चाक-चौबंद के बीच रेवढ़ा गांव में आगामी 31 जनवरी को आयोजित होने वाले महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर बुधवार को बांस कटाई की गयी. परंपरानुसार पूजा समिति सदस्य सहित ग्रामीण विधि-विधान के साथ पूजा स्थल से पटेल चौक की ओर निकले. चिह्नित बांसबाड़ी में मंत्रोच्चारण के साथ बांस कटाई की रस्म पूरी की गयी. पूजा समिति सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा एक-एककर बांस को पूजा-स्थल पर लाया गया. इसमें समिति के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष टिंकू साह, सचिव कालेश्वर दास, उपसचिव अजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजय कुमार दास, उपकोषाध्यक्ष नवल दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही. प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए थे. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में एसआइ दीप शिखा, दिव्यांशु शेखर, उमेश पांडेय, मिथिलेश कुमार सहित जिला से दर्जनों पुलिस बल व चौकीदार उपस्थित थे. शांतिपूर्ण माहौल में बांस की कटाई संपन्न होने के साथ ही महोत्सव की तैयारी तेज हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है