Darbhanga News: आज हर व्यक्ति उपभोक्तावाद की जकड़न में, खुद को करना होगा आजाद
Darbhanga News: ग्राहक को उपभोक्तावाद के भ्रम से निकलना होगा. तब ही धन, समय और पूंजी को सहेज सकेंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. ग्राहक को उपभोक्तावाद के भ्रम से निकलना होगा. तब ही धन, समय और पूंजी को सहेज सकेंगे. यह बातें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सचिव जयंत भाई कथीरिया ने कही. वे बुधवार को लहेरियासराय स्थित वीणापाणी क्लब में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बोल रहे थे. कहा कि आज हर व्यक्ति उपभोक्तावाद की जकड़न में है. बाजार उनको तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपनी शिकंजे में ले रहा है. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आम आदमी के लिए काम करता है. उन्हें उपभोक्तावाद से बचने की सलाह देता है. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं भारत माता, विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.
न्याय में विलंब से लोगों का न्यायिक प्रणाली से डिग रहा भरोसा
जिला उपाध्यक्ष मृदुला सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य डॉ माला सिन्हा ने कहा कि उपभोक्ता आयोग में देरी से मिलने वाले न्याय से लोगों का भरोसा न्यायिक व्यवस्था पर नहीं बन पा रहा है. इस दिशा में सरकार को गंभीर प्रयास करने होंगे. प्रो. मधुरंजन प्रसाद ने कहा कि विलंब से न्याय मिलने से लोगों का भरोसा कम हो रहा है. मनमोहन सरावगी ने उपभोक्ता जागरण के इस विषय को हर व्यक्ति के लिए आवश्यक बताया. क्षेत्र संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने कहा कि आज लोग रोज ठगी का शिकार हो रहे हैं. स्वागत गीत होली मिशन स्कूल की छात्र प्रज्ञा, राजश्री, निकिता, शिवांगी, समृद्धि कुमारी ने प्रस्तुत की. जिला सचिव अजीत कुमार और अमिताभ कुमार सिन्हा ने संचालन किया. मौके पर प्रतिमा कुमारी, गिरेंद्र मोहन चौधरी, हीराकांत झा, अविनाश कुमार, चंद्र मोहन सिंह, शिवशंकर कुमार, हेमचंद्र सिंह, आलोक कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, शशि तिवारी, धर्म जागरण मंच के कन्हैया, महेश प्रजापति, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
