Darbhanga News: दो बच्चों के साथ मायका से लौट रही महिला गुम, कांड अंकित

Darbhanga News:सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो छोटे बच्चों के साथ महिला के रास्ता भटककर गुम हो जाने का मामला सामने आया है.

By PRABHAT KUMAR | August 3, 2025 9:48 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो छोटे बच्चों के साथ महिला के रास्ता भटककर गुम हो जाने का मामला सामने आया है. इसमें महिला के पति ने सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि 29 जुलाई को पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों को उसका भाई विदाई कराकर अपने घर ले गया. वहां कुछ दिन रहने के बाद एक अगस्त की शाम ससुर ने पत्नी व बच्चे को सढ़वाड़ा चौक से टेंपो पकड़ा ससुराल के लिए विदा किया. करीब दो घंटे बीत जाने के बाद ससुर ने कॉल कर बताया कि बेटी का गाड़ी पकड़वा दिये हैं. आप सिमरी चौक पर रीसिव कर लिजिएगा. सिमरी चौक पर आकर करीब दो घंटे तक पत्नी का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आयी. वहीं रिश्तेदार को कॉल कर पता लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने कहीं गुमराह होकर रास्ते से भटक जाने की आशंका जतायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है