Darbhanga News: अचानक बहोश होकर छठ घाट में लुढ़क गयी महिला, डूबने से मौत

Darbhanga News:हरिनगर गांव में सोमवार को एक महिला की मौत छठ घाट पर हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 28, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. हरिनगर गांव में सोमवार को एक महिला की मौत छठ घाट पर हो गयी. जानकारी के अनुसार हरिनगर निवासी संजीत साह की 30 वर्षीया पत्नी बबीता देवी सोमवार की सुबह पूजा का डाला लेकर गांव के तालाब पर पहुंची. तालाब किनारे पूजा सामग्री रखकर जैसे ही वह घाट पर बैठी, अचानक बेहोश होकर तालाब में गिर पड़ी. आसपास मौजूद लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. सूचना पर परिजन पहुंचे उसे सुपौल बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. इधर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. पुलिस पंचनामा बनाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है