Darbhanga News: कोठी से चावल निकालने गयी महिला की करेंट लगने से मौत

Darbhanga News:नारायणपुर गांव में मंगलवार को करेंट से एक विवाहिता की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 1, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. नारायणपुर गांव में मंगलवार को करेंट से एक विवाहिता की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नारायणपुर निवासी संतोष यादव की 30 वर्षीया पत्नी फूलमणि देवी सुबह करीब 9.30 बजे खाना बनाने के लिए कोठी में रखे चावल को निकालने गयी थी. वहां करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि कोठी के उपर रखे टेबल पंखा का तार चूहा के काटने से नंगा हो गया. इस वजह से कोठी में करंट प्रवाहित होने लगा. कोठी पर फूलमणि देवी ने जैसे ही हाथ रखा वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी. बेहोश होकर दूर जा गिरी. बड़ी बेटी मां को छटपटाते देख चिल्लाने लगी. शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे. उसे ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर मृतका के माता-पिता के साथ-साथ परिजनों से पूछताछ की. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गयी है. परिजनों में कोहराम मच गया है. पूर्व मुखिया बादल सिंह, पंचायत समिति सुजीत कुमार राय, पूर्व सरपंच भोला राय, पैक्स अध्यक्ष रंजन सिंह, समाजसेवी सच्चिदानंद पासवान सहित अनेक लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है