Darbhanga News: अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत, दो जख्मी

Darbhanga News:बड़गांव थाना क्षेत्र के कमला बलान पश्चिमी तत्वन्ध स्थित मंसारा चौक पर बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में एक महिला की मौत हो गई.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम.बड़गांव थाना क्षेत्र के कमला बलान पश्चिमी तत्वन्ध स्थित मंसारा चौक पर बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान मंसारा निवासी मो. नशरूल्लाह की 32 वर्षीया पत्नी रौनक परवीन से हुई है. जख्मियों को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका पहचान नही हो सका है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो .चांद ने बताया कि महिला मवेशी का चारा लेकर बांध सड़क को पार कर रही थी, इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर जख्मी हो गयी. सड़क किनारे खड़े दो लोग भी वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गये. बताया जाता है कि जख्मी महिला को उसके परिजन जब तक बिरौल के एक अस्पताल में भर्ती कराते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है