Darbhanga News: आज से शिक्षक बदली हुई प्रक्रिया के तहत लेंगे अवकाश

Darbhanga News:शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अवकाश लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. यह प्रक्रिया 23 जून से लागू होने जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 9:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अवकाश लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. यह प्रक्रिया 23 जून से लागू होने जा रही है. अब विभिन्न अवकाश का आवेदन इ शिक्षा कोष पोर्टल पर देना अनिवार्य होगा तथा अवकाश स्वीकृत करने वाले पदाधिकारी को इसकी स्वीकृति समय सीमा के अंदर देनी होगी. अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर अवकाश की स्वीकृति प्रदान नहीं की जाती है, तो उसे स्वत स्वीकृत माना जाएगा. विभाग ने शिक्षकों को परेशानी से बचाने के लिए यह व्यवस्था लागू की है. विभागीय निर्देश के आलोक में डीइओ केएनन सदा ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने विभिन्न प्रकार के अवकाश यथा मातृत्व अवकाश, प्रसव अवकाश, शिशु देखभाल अवकाश, उपार्जित अवकाश, आधे वेतन पर छुट्टी, रूपांतरित अवकाश, और साधारण अवकाश आदि से संबंधित अनुमंडलवार कर्मी प्राधिकृत किया है. उन्होंने अवकाश लेने की प्रक्रिया को भी स्पष्ट किया है. आज से नई प्रक्रिया के तहत शिक्षकों को विभिन्न प्रकार का अवकाश लेना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है