Darbhanga News: एमआरएम कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान

Darbhanga News:एमआरएम कॉलेज में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 4, 2025 9:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एमआरएम कॉलेज में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. नेतृत्व प्रधानाचार्य डॉ श्याम चन्द्र गुप्त ने किया. इस दौरान स्थानीय मतदाताओं से अपील करते हुए कहा गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबका मतदान जरूरी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. निर्भीक होकर सभी मतदान करें. डॉ गुप्त ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. इसे हम सभी एक पर्व के रूप में मनायें. आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें. मौके पर प्रो. रूपकला सिन्हा ने कहा कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनुपम प्रिया ने किया. इस अवसर पर स्वीप आइकॉन मणिकांत झा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है