Darbhanga News: निर्भीक होकर करें मतदान, प्रशासन आपके साथ

Darbhanga News:आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | November 3, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: सदर. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. चुनावी माहौल में किसी प्रकार की अराजकता या असामाजिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगिया, वासुदेवपुर, चिकनी सहित आसपास के इलाकों में पुलिस बलों ने पैदल व मोटर वाहन से गश्ती की. लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. फ्लैग मार्च मब्बी, भालपट्टी और सदर थाना क्षेत्र में भी किया गया. मब्बी थानाध्यक्ष रोशन कुमार, भालपट्टी के धरमानंद कुमार व सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस बलों के साथ सशस्त्र जवान, विशेष शाखा के अधिकारी और होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे. इस दौरान पुलिस ने बाजार क्षेत्र, मुख्य सड़कों और संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया. लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे से बचने की अपील की. साथ ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए आगे भी गश्ती और जांच अभियान जारी रहेगा. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी. संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है