Darbhanga News: बलभद्रपुर में विवाह पंचमी महोत्सव आज

Darbhanga News:विवाह पंचमी महोत्सव पचाढ़ी छावनी बलभद्रपुर, लहेरियासराय में 25 नवंबर को मनाया जायेगा. महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विवाह पंचमी महोत्सव पचाढ़ी छावनी बलभद्रपुर, लहेरियासराय में 25 नवंबर को मनाया जायेगा. महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पचाढ़ी के महंथ राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में आने की अपील की. कथावाचक श्रवण दास ने बताया कि महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है. पिछले छह दिनों से चल रही भागवत कथा का समापन विवाह पंचमी को होगा. मौके पर गोपाल दास, रोहित झा, विकास झा, केशव कुमार, संतोष कुमार राय, आदर्श राजा ठाकुर, शुभम कुमार, ललन झा, गगन झा, वरुण झा, सुमित कुमार, बाबू साहब झा, डॉ बीके झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है