Darbhanga News: मतदाता सूची का सत्यापन बहुत जरूरी- संजय कुमार झा

Darbhanga News:जदयू के प्रदेश मुख्यालय से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को ऑनलाइन बैठक की गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 6:14 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बुधवार को जदयू के प्रदेश मुख्यालय से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक की गयी. बहादुरपुर विधान सभा स्तरीय बैठक के दौरान यहां से लोग बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए. संजय कुमार झा ने कहा कि मतदाता सूची सत्यापन बहुत जरूरी है. पार्टी के साथियों को लगकर इस काम को अंजाम तक पहुंचाना है. कहा कि इसमें विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष समेत पंचायतस्तरीय सभी नेता को लगना चाहिए. बहादुरपुर-देकली पंचायत के स्थित कर्पूरी आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश भगत एवं पंचायत अध्यक्ष ललित मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से बीएलए की नियुक्ति एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग पर चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि एक भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए. वहीं एक भी अयोग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं जुड़े. जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, कैलाश ठाकुर, विनोदानंद झा, हरि शंकर पासवान, नागेंद्र पासवान, राम नरेश भगत, देव कुमार झा, सुभाष चौपाल, शशि साह, विपुल राय, विजय पासवान, भागीरथ पासवान, नवल किशोर मंडल, गोविन्द झा, मिथिलेश लाल देव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है