Darbhanga News: महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने डीएमसीएच में जमकर काटा बवाल
Darbhanga News:डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ बिल्डिंग में प्रसव के दौरान महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ बिल्डिंग में प्रसव के दौरान महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में उत्पात मचाया. करीब दो घण्टे तक विभाग में अफरा तफरी की स्थिति रही. जानकारी के अनुसार लोगों ने ऑपरेशन थियेटर के गेट का शीशा तोड़ दिया. गार्ड व कर्मचारियों के समझाने की कोशिश नाकामयाब रही. शाम 6.30 से रात 8.35 बजे तक रुक रुक कर परिजन आक्रोशित होते रहे. विरोध समाप्त करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. किसी तरह परिजनों को समझाकर मामले को शान्त किया गया. बताया गया कि लाश को परिजन किलाघाट ले गए.
गंभीर स्थिति में मरीज को किया गया था भर्ती
चिकित्सक के अनुसार साहो निवासी नबाब खान की पत्नी असमीना खातून को शाम करीब 6.15 बजे भर्ती किया गया था. महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल से रेफर किया गया था. गंभीर अवस्था के मद्देनजर तत्काल उसे ओटी ले जाया गया. सर्जरी कर निकाला गया बच्चा मृत था. मरीज को भी नहीं बचाया जा सका. डॉक्टरों के मुताबिक अगर सही समय पर मरीज को भर्ती किया गया होता, तो ऐसी स्थिति नहीं रहती.क्या कहतीं हैं अधीक्षक
महिला मरीज को गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था. उसको निजी अस्पताल से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. यहां आने पर तुरंत उसे ओटी ले जाया गया, लेकिन कोशिश के बावजूद मरीज व बच्चे को बचाया नहीं जा सका.डॉ शीला कुमारी, अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
