Darbhanga News: हवाई अड्डा टर्मिनल पर काम कर रहे यूपी के मजदूरों को पीटा, कई गंभीर
Darbhanga News:बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर साइट पर काम करने वाले यूपी के बलिया निवासी दिहाड़ी मजदूरों के साथ कंपनी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मारपीट की.
Darbhanga News: सदर. रानीपुर में निर्माणाधीन हवाई अड्डा टर्मिनल पर रविवार को बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर साइट पर काम करने वाले यूपी के बलिया निवासी दिहाड़ी मजदूरों के साथ कंपनी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मारपीट की. इसमें कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. किसी का हाथ टूट गया तो किसी की कमर टूट गयी. एक मजदूर की गर्दन तक टूटने की बात सामने आ रही है. वहीं एक मजदूर के पैर में सरिया आर-पार हो गया. कई के शरीर पर लोहे के सरिया के गहरे निशान हैं. घायलों में राहुल कुमार, अशोक चौहान, अनूप कुमार, अनुज कुमार व अरविंद कुमार शामिल हैं. इसमें सबसे गंभीर अवस्था में राहुल कुमार है. उसके छोटे भाई ने रोते हुए बताया कि पिता नहीं हैं. दोनों भाई दिहाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दोनों घायल हो गये हैं. ऐसे में मजदूरी कौन करेगा और घर कैसे चलेगा. मजदूरों ने बताया कि जुलाई माह से काम कर रहे हैं, लेकिन अभीतक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. साइट पर इंजीनियर अखिलेश, अनीश सिंह समेत मौजूद कर्मचारियों से भुगतान का जिक्र किया तो पहले गाली-गलौज की गयी. बाद में वहां से चले जाने के लिए कहा गया. मजदूर वापस कमरे में लौट गये. इसके थोड़ी देर बाद कंपनी के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग सरिया लेकर पहुंच गये और बिना कोई बात सुने मजदूरों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर किसी राहगीर द्वारा 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सदर पीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. इधर सोमवार की सुबह घटना से आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. पेटीदार हरिद्वार ने भी मारपीट की बात की पुष्टि की है. बताया कि जुलाई का भुगतान मजदूरों को अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रोजेक्ट के जीएम सुधीर शर्मा ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिवर्ल्ड अस्पताल भेजा है. उन्होंने कहा कि कुछ इश्यू रहा होगा, इसलिए घटना घटी. साथ ही मामले की जांच कराने की बात भी कही. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. परेशानी का सबब बनती जा रही सड़क जाम की समस्या हायाघाट. आमतौर पर सड़क जाम की समस्या पहले शहरों में होती थी, लेकिन अब यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बढ़ती जा रही है. हायाघाट बाजार और होरलपट्टी गांव की स्थिति विकराल होती जा रही है. होरलपट्टी गांव में उमेश चौधरी के घर से भैरव खाद दुकान तक सड़क पर जलजमाव के कारण मोटी ढलाई कर सड़क को उंचा किया जा रहा है. इस कारण वहां सुबह-शाम जाम लग जाता है. इस मसले पर एनएच के एसडीओ एसके वर्मा का कहना था कि एक तरफ ढलाई हो जाने के पंद्रह दिन बाद दूसरे साइड ढलाई की जायेगी, लेकिन पंद्रह दिन बीते गये और अभीतक उस सड़क की ढलाई शुरू भी नहीं हुई है. इस कारण राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी परमानंद झा ने बताया कि यहां की स्थिति ऐसी हो गई है कि कब दुर्घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता. दूसरी तरफ हायाघाट बाजार में भी सडक जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. यह स्थिति तब है, जबकि अभीतक करेह नदी पर बन रहा पुल चालू नहीं हुआ है. उसके चालू होते ही इस समस्या के और बढ़ने की आशंका है. पौराम में इंग्लिश स्पीकिंग क्लास का हुआ उद्घाटन फोटो संख्या-17 परिचय-फीता काट उद्घाटन करते भाजपा नेता, साथ में अन्य. (विज्ञापन से संबंधित) हायाघाट. पौराम गांव में सोमवार को इंग्लिश स्पीकिंग क्लास रौशन इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भाजपा नेता रणधीर झा ने किया. मौके पर इंस्टीट्यूट के संचालक मो. नाजीम हुसैन ने बताया कि गरीब परिवार के बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. वहीं भाजपा नेता झा ने कहा कि इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य गांव में शुरू करने से यहां के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगा. इंग्लिश स्पीकिंग आज के समय में रोजगार पाने के लिए आवश्यक योग्यता है. मौके प़र श्याम झा, रामप्रीत झा, राहुल झा, विपिन पासवान, रामनरेश झा, मुरारी झा, नील कमल नंदन, मो. गुलफान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
