Darbhanga News: बेलगाम बाइक गड्ढे में लुढ़की, जख्मी चालक डीएमसीएच रेफर

Darbhanga News: मोइन घाट पुल के बिल्कुल सटे एक लाल रंग की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल संतुलन खो कर सड़क से करीब सात फीट नीचे गड्ढे में लुढ़क कर क्षतिग्रस्त हो गई.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के श्यामपुर-हरसिंहपुर मुख्य सड़क के मोइन घाट पुल के बिल्कुल सटे एक लाल रंग की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल संतुलन खो कर सड़क से करीब सात फीट नीचे गड्ढे में लुढ़क कर क्षतिग्रस्त हो गई. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना 112 नंबर किसी ने पुलिस को दी. पुलिस ने जख्मी को स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सीएचसी के एंबुलेंस द्वारा उसे डीएमसीएच तो पहुंचाया गया किंतु जख्मी की कोई पहचान नहीं होने के कारण एंबुलेंस के साथ गये कर्मी को वहां से अस्पताल प्रशासन द्वारा वापस नहीं होने दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जख्मी की पहचान करानी होगी अथवा उसके परिजन को बुलाना होगा जो तत्काल किसी के लिए भी असंभव था. जख्मी की मोटरसाइकिल थाना ने जब्त कर रखी है. उसके पास एक मोबाइल भी था जिसे थाना पर ही रखा गया है. घटना के करीब पांच घंटे बाद तक भी उस पर कोई कॉल नहीं आया था. घटना को लेकर कई लोगों ने हुलिया के साथ घटना की सूचना वायरल की है. मोटरसाइकिल पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अधूरा (आरओ एडी 222) दर्ज है जिससे गाड़ी के स्वामी का नाम भी मालूम करना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है