Darbhanga News: सीमेंट लदे टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर

Darbhanga News:दोनार-बेनीपुर स्टेट हाइवे में धोइघाट के निकट एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे टाटा 407 वाहन ने एक बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: सदर. दोनार-बेनीपुर स्टेट हाइवे में धोइघाट के निकट एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे टाटा 407 वाहन ने एक बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी. इसमें बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. एक की हालत नाजुक है. घायल युवकों की पहचान विवि थाना के मिश्रीगंज कबराघाट निवासी शंभु शर्मा के पुत्र बिट्टू कुमार शर्मा व हसनचक मोहल्ला निवासी प्रहलाद शर्मा के पुत्र अविनाश कुमार शर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों दोस्त सुबह करीब 9.30 बजे बेनीपुर जा रहे थे. वे बेनीपुर स्थित एक फाइनेंस कार्यालय में काम करते हैं. इसी क्रम में धोइघाट से आगे बढ़ते ही पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. अविनाश कुमार शर्मा को डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गये हैं. पुलिस ने टाटा 407 तथा क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार मनीगाछी. बाजितपुर पुलिस ने देसी व विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बाजितपुर बढ़ई टोल के कर्पूरी ठाकुर के पुत्र किशोर ठाकुर, विजय ठाकुर तथा कैलाश महतो के पुत्र हरेराम महतो को 0.720 लीटर विदेशी व 3.600 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है