Darbhanga News: अलग-अलग हादसों में जख्मी दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

Darbhanga News:सड़क दुर्घटना में जख्मी पोहद्दी लक्ष्मीपुर निवासी कुशेश्वर पंडित के 42 वर्षीय पुत्र तेज नारायण पंडित की माैत रविवार की देर शाम इलाज के दौरान पटना में हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 29, 2025 7:02 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. सड़क दुर्घटना में जख्मी पोहद्दी लक्ष्मीपुर निवासी कुशेश्वर पंडित के 42 वर्षीय पुत्र तेज नारायण पंडित की माैत रविवार की देर शाम इलाज के दौरान पटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह वह बाइक से बेनीपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही चौक पर अज्ञात बाइक सवार ने उसकी गाड़ी में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे डीएमसीएच ले गये, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तेज नारायण की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. चार दुधमुंही बेटी के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं पत्नी व परिवार के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक चार भाई था. दूसरी ओर पोहद्दी के ही 26 वर्षीय संतोष झा सोमवार की शाम सीढ़ी से फिसलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी मौत भी इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. संतोष झा का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. उसकी मौत पर पंसस प्रेम कुमार झा, जिपस अमित कुमार ठाकुर, मुखिया राजमणि देवी ने शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है