Darbhanga News: टेंपो से टकरा कर सड़क पर गिरे दो युवक, बस ने कुचला, मौत
Darbhanga News:अतरवेल-भरवाड़ा उच्च पथ पर शनिवार को देर शाम कटासा नीम चौक मोड़ के निकट बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरवेल-भरवाड़ा उच्च पथ पर शनिवार को देर शाम कटासा नीम चौक मोड़ के निकट बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. उनकी पहचान जाले थाने के लतराहा निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार (25) एवं सीतामढ़ी जिले के भासर गोट निवासी लक्ष्मण झा के पुत्र राहुल कुमार (26) के रूप में की गयी. थाना क्षेत्र की कटासा पंचायत के नीम चौक मोड़ के पास हुई इस घटना से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो युवक सिंहवाड़ा की ओर से आ रहे थे. इसी बीच चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण कटासा नीम चौक के पास खड़े एक टेंपो में बाइक की टक्कर हो गयी. टेंपो से बाइक टकराते ही बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने दोनों को कुचल दिया. खून से लथपथ युवकों को एंबुलेंस पर लादकर सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
