Darbhanga News: पिस्टल के साथ दो युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले
Darbhanga News:राजो गांव में पिस्टल लहरा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष वसंत कुमार के नेतृत्व में पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने आरोपित सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के राजो गांव में पिस्टल लहरा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष वसंत कुमार के नेतृत्व में पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने आरोपित सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि राजो में पिछले वर्ष हुए विवाद के दौरान एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया था. लंबे समय के बाद गांव में शीशो तोड़ने के मामले के आरोपित युवक को देखते ही विवाद शुरू हो गया. वहीं उसके समर्थन में कई युवक लखनपुर की ओर से पहुंच गए. इस दौरान विवाद बढ़ने पर एक युवक ने पिस्टल लहराते हुए गोलीबारी करने का प्रयास किया, जिसे मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुराने विवाद के कारण पिस्टल लहरा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा था. युवक लखनपुर निवासी कृष्ण कुमार के पास से पिस्टल बरामद की गयी है. वहीं राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर आरोपित का पिस्टल के साथ फोटो और वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. युवक लूटकांड का आरोपित बताया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
