Darbhanga News: दो पक्षों में मारपीट व लूटपाट, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:वार्ड पांच भटपोखरा निवासी जय किशोर दास की पत्नी रीना देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति, देवर एवं अन्य को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने का आरोप लगाया है.
Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच भटपोखरा निवासी जय किशोर दास की पत्नी रीना देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति, देवर एवं अन्य को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने का आरोप लगाया है. बताया है कि 13 नवंबर की देर शाम उसका पति जय किशोर दास, देवर गोविन्द दास और अजय दास दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. घर पहुंचने से पहले ही घात लगाकर बैठे तेतर दास के पुत्र अशोक दास, नागेन्द्र दास, नगीना दास, बबलू दास, रतन दास और रवि दास आदि ने हथियार के साथ हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. रीना देवी ने बताया कि वर्ष 2024 के मई–जून माह में उनके पड़ोसी नागेन्द्र दास के पुत्र रवि कुमार द्वारा उनकी पुत्री रिषा कुमारी को बहला-फुसलाकर विवाह कर लिया. 17 जून 2024 को आपत्ति जताने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने रीना देवी के परिजनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. इसकी सूचना उनकी सास चम्पा देवी द्वारा थाना की पुलिस को दी गई थी. दूसरी ओर रवि कुमार की पत्नी रिषा कुमारी ने अपने मायके पक्ष पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए काउंटर मामला दर्ज कराया है. रिषा ने बताया कि उसने 27 जून 2024 को रवि कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से ही मायके पक्ष के लोग ससुरालवालों से दुश्मनी रखने लगे. उसने आरोप लगाया कि उसके मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की. बुजुर्ग ससुर पर हंसुआ से हमला कर गाल काट दिया तथा घर में रखे बॉक्स से दो लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए. हमले में उसके पति, देवर, चाची और ससुर आदि गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीएचसी में जारी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के कारण विवाद उत्पन्न हुआ है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच एसआइ शिवजी प्रसाद सिंह को सौंपी गई है. जांचोपरांत विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
