Darbhanga: दो पुलिस अधिकारी निलंबित, छह किये गये इधर से उधर

मिथिला क्षेत्र की डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित करते हुए छह पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | November 29, 2025 5:44 PM

दरभंगा. मिथिला क्षेत्र की डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित करते हुए छह पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. पु.नि. रामेश्वर साफी को कमतौल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. वे लहेरियासराय थाना में पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. वहीं पु.नि. प्रसुन्जय कुमार को बहादुरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पु.नि. अमृत कुमार साह को जिला आसूचना इकाई का प्रभारी तथा पु.नि. राहुल कुमार को एसएसपी कार्यालय लोक शिकायत कोषांग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पु.नि. विशाल कुमार सिंह को साइबर थाना भेजा गया है. साइबर थाना में पदस्थापित पु.नि. वीरेन्द्र कुमार को लहेरियासराय थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर अभिषेक प्रताप सिंह व बहादुरपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है