Darbhanga News: दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में राढ़ी के दो जख्मी

Darbhanga News:अतरवेल-भरवाड़ा एसएच पर पनिसल्ला चौक के निकट रविवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 3, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरवेल-भरवाड़ा एसएच पर पनिसल्ला चौक के निकट रविवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं ठोकर मारने के बाद एक बाइक सवार फरार होने में कामयाब रहा. जख्मी दोनों को सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मियों की पहचान जाले थाना क्षेत्र के राढी निवासी नरेश महासेठ व अवधेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों बाइक से घर से दरभंगा जा रहे थे, इसी बीच पनिशल्ला चौक के पास पहुंचने पर सामने से बेलगाम आ रही बाइक सवार ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद दोनों युवक लहुलुहान होकर बेहोश हो गये. वहीं ठोकर मारने वाला बाइक सवार गिरा, लेकिन जल्दी से उठकर बाइक सहित मौके से भाग निकला. चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुबोध कुमार ने बताया कि ज़ख्मियों के पैर में अधिक जख्म के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है