Darbhanga News: बिरौल में डीजे बजाने के विवाद में महिला सहित दो को गोली मारी

Darbhanga News:मानिकपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बुधवार की देर रात एक महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी गई.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 11:06 PM

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बुधवार की देर रात एक महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घायल महिला की पहचान शत्रुघ्न चौधरी की पत्नी सुनीता देवी एवं उनके देवर नंदन चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को ग्रामीण बेचन चौधरी के बेटे की शादी थी. बारात के दौरान डीजे को बीच सड़क पर तेज आवाज में बजाया जा रहा था. इसी बीच शत्रुघ्न चौधरी ने सड़क जाम होने की बात कहते हुए डीजे हटाने की मांग की थी. इसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हुई थी. बुधवार को बेचन चौधरी अपने तीन-चार साथियों के साथ शत्रुघ्न चौधरी के घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. बात बढ़ने पर हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे सुनीता देवी और नंदन चौधरी को गोली लग गई. परिजन दोनों को आनन-फानन में डीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के संबंध में शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है