Darbhanga: पारिवारिक कलह को लेकर दो लोगों ने की खुदकुशी

बहेड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पारिवारिक कलह के कारण शुक्रवार की देर शाम दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By RANJEET THAKUR | August 9, 2025 10:26 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पारिवारिक कलह के कारण शुक्रवार की देर शाम दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाथो निवासी विनोद राय के 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि परिजन के अनुसार युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का था. हमेशा शराब पीकर हंगामा करता रहता था. इसी दौरान मौका पाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बलनी गांव में भी एक अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार था. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है