Darbhanga News: अलग-अलग सड़क हादसों ने लील ली दो जिंदगी
Darbhanga News:अतरवेल-भरवाड़ा पथ में अतरवेल व रामपुरा के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरवेल-भरवाड़ा पथ में अतरवेल व रामपुरा के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिर्जापुर जगनी निवासी मो. हीरा नद्दाफ के पुत्र मो. साेहेल नद्दाफ (15) के रूप में की गयी. वहीं जख्मी किशोर इसी गांव के मो. साबीर नद्दाफ का पुत्र मो. सरफे नद्दाफ (14) को सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दोनों चचेरे भाई बताये गये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सोहेल नद्दाफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि दोनों चचेरे भाई 16 नवंबर की देर शाम बाइक से बिठौली की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में अतरवेल पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक वाहन के साथ भाग निकला. सड़क पर लहूलुहान पड़े दोनों किशोरों को सूचना पर पहुंचे सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने सोहेल को मृत घोषित कर दिया. वहीं सरफे को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद प्रसाद ने सरफे की भी हालत गंभीर बतायी है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
रिश्तेदार को वारिसनगर छोड़ लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन का शिकार हो गया साजन
बहेड़ी. बहेड़ी-खराड़ी सड़क में पुल के निकट रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान नगर पंचायत बहेड़ी वार्ड 13 निवासी महेश महतो व ममता देवी के 27 वर्षीय पुत्र साजन कुमार महतो के रूप में हुई. बताया जाता है कि राजन अपने रिश्तेदार को समस्तीपुर जिला के वारिसनगर पहुंचाकर घर लौट रहा था, इसी दौरान पुल के निकट एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजन व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. शव देखते ही चीत्कार मारकर रोने लगे. मृतक की मां, पिता समेत पत्नी अनुपम देवी, चार वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार व दो वर्षीय ऋषि कुमार सहित अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था. वहीं जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने पुलिस बलों को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
