Darbhanga : हायाघाट से श्रम संसाधन विभाग ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 7:03 PM

दरभंगा. श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. बहेड़ी रोड सुरहाचट्टी में करिश्मा बेकर्स एवं सुरहाचट्टी के सौरव बिरयानी एंड रेस्टूरेन्ट से एक- एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. दोषी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई है. श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक 20-20 हजार रुपये जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कल्याण कोष में जमा करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि नियोजक द्वारा बाल श्रमिकों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान करने के विरुद्ध 10 गुना मुआवजा के साथ दावा पत्र भी सक्षम न्यायालय में दायर कर दिया जाएगा. धावा दल में साधना भारती, स्मृति भारद्वाज, नीतीश कुमार, रजत राउत, नवचन्द्र प्रकाश शामिल थे.

एकमी- सिरनिया तटबंध पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

दरभंगा. बाढ़ सतर्कता को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बाढ़ से संबंधित गश्ती कार्य, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक उपायों को लेकर गठित समिति के सदस्यों के साथ डीएम ने समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्ती करें. तटबंधों की स्थिति की सतत निगरानी करें. किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि एकमी- सिरनिया तटबंध पर भारी वाहनों का परिचालन रोकने के लिये बैरियर लगाने का काम पूरा हो गया है. डीएम कहा कि बांध के पक्कीकरण से सम्बंधित प्रस्ताव दें, ताकि विभाग को प्रस्ताव भेजा जा सके. बैठक में एडीएम आपदा सलीम अख्तर, एसडीसी प्रणव राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है