Darbhanga News: मेडिकल परीक्षा में कदाचार करते दो परीक्षार्थी धराये, निलंबित
Darbhanga News:दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एमडी-एमएस-डीटीसीडी-डिप्लोमा विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान बुधवार को दो छात्रों को नकल करते पकड़ लिया गया.
Darbhanga News: सदर. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एमडी-एमएस-डीटीसीडी-डिप्लोमा विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान बुधवार को दो छात्रों को नकल करते पकड़ लिया गया. इसमें एक छात्रा डीएमसीएच एवं दूसरा छात्र एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर का था. कॉलेज प्रशासन व परीक्षा पर्यवेक्षकों ने दोनों को तत्काल परीक्षा से निलंबित कर दिया. सभी प्रमाण जब्त करते हुए रिपोर्ट तैयार कर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना को भेज दिया. डीसीइ के प्रधानाचार्य डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि यह संस्थान पारदर्शी और अनुशासित परीक्षा प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है. किसी भी कदाचार या अनुचित गतिविधि को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह न केवल परीक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि छात्रों के भविष्य को भी नुकसान पहुंचाता है. वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. चंदन कुमार व विनायक झा ने कहा कि किसी भी प्रकार के नकल या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
