Darbhanga News: अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस तो आग्नेस्त्र संग धराये दो भाई

Darbhanga News:फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

By PRABHAT KUMAR | November 23, 2025 9:33 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने तीन आग्नेयास्त्र एवं 15 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों फरार अभियुक्त के ही भाई बताये गये हैं. बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस छापामारी करने गयी थी. इस बाबत रविवार को कुशेश्वरस्थान थाना परिसर में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिक्षक हत्याकांड को लेकर हुए सड़क जाम मामले में दर्ज 40/25 कांड के नामजद अभियुक्त अदलपुर गांव निवासी कौशल पासवान की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर 22 नवंबर की रात छापेमारी की गयी. इस दौरान छापामारी दल को मौके पर उपस्थित अभियुक्त के दो भाई नीतीश पासवान एवं बमबम पासवान मिले जिनसे पूछताछ की. इस दौरान दोनों के हाव-भाव से शंका होने पर विधिवत उसके घर की तलाशी ली गयी तो घर से दो देसी बंदुक, एक एयरगन जैसा हथियार, 15 जिंदा कारतूस एवं दो मिस फायर कारतूस बरामद हुआ. दोनों ने हथियार एवं कारतूस के बाबत पूछताछ में बताया कि आत्म सुरक्षा के लिए इसे रखा है. कागजात की मांग की गई तो कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इस पर पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार रखने के आरोप में दोनों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी. एसडीपीओ तिवारी ने बताया कि छापेमारी दल में कुशेश्वरस्थान के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पुअनि अंशु कुमारी, सअनि अभय कुमार सिंह, अजित टोप्पो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है