Darbhanga News: अलग-अलग हादसों में दो बाइक सवार युवकों की मौत, तीसरा गंभीर

Darbhanga News:थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग बाइक दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 28, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग बाइक दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका उपचार कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार पहली घटना मुहम्मदपुर भगवती स्थान के समीप छठ घाट देखने जाने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई. बताया गया है कि मुहम्मदपुर निवासी घूरन सहनी का 19 वर्षीय पुत्र करण सहनी सोमवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छठ घाट देखने जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एसएच-75 को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी सदल-बल पहुंचे. लोगो को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. वहीं दूसरी घटना बरियौल में हुई. बताया जाता है कि कर्जापट्टी निवासी भगलू मिश्र के 40 वर्षीय पुत्र अविनाश मिश्र रविवार की शाम खरना का प्रसाद लाने जा रहे थे, इसी क्रम में बरियौल चौक के समीप चालक द्वारा चलती कार का गेट खोल देने के कारण अविनाश और विनीत दोनों भाई बाइक से सड़क पर गिर गये. मौके पर एक अज्ञात वाहन दोनों को कुचलते हुए निकल गया. ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को आनन-फानन में दरभंगा ले गए, जहां चिकित्सक ने एक भाई अविनाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का इलाज शहर के किसी अस्पताल में होने की बात बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है