Darbhanga News: जानलेवा हमले के मामले में दो गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी सुंदरम ठाकुर उर्फ लड्डू और आनंद ठाकुर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 6:27 PM

Darbhanga News: कमतौल. मोबाइल छीनने व चाकू से वार कर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी सुंदरम ठाकुर उर्फ लड्डू और आनंद ठाकुर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड छह निवासी जगदीश पासवान ने मनोज ठाकुर, सुंदरम ठाकुर, शिवम ठाकुर, आनंद ठाकुर, तेजे ठाकुर सहित सात नामजदों पर रास्ते में घेर कर जातिसूचक गाली देने, मारपीट करने एवं चाकू से वार कर जख्मी कर देने के आरोप में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले की छानबीन अनि राहुल कुमार कर रहे हैं. बताया कि 30 जून को पढ़ने जाने के दौरान सुंदरम ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी. इससे आक्रोशित नामजदों ने रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अभिनाश ठाकुर की दवा दुकान के समीप जानलेवा हमला किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है