फोरलेन पर पलटा सेव लदा ट्रक, आवागमन बाधित

Darbhanga News:दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर शोभन एवं कंसी के मध्य रविवार की सुबह सेव लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया.

By PRABHAT KUMAR | November 23, 2025 9:36 PM

फोटो. 3

परिचय. फोरलेन पर पलटा ट्रक.

सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर शोभन एवं कंसी के मध्य रविवार की सुबह सेव लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. दरभंगा जाने वाले लेने पर ट्रक पलटते ही आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने ट्रक पर लदे सेव की अनलोडिंग करा ट्रक को सड़क से हटाया. बताया गया है कि ट्रक कश्मीर से सेव लेकर असम जा रहा था. जैसे ही ट्रक कंसी से आगे बढ़ा चालक का संतुलन बिगड़ गया. अचानक ब्रेक लगाने के कारण ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया. इस घटना में चालक को मामूली चोट आई. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण दुर्घटना बढ़ती जा रही है. सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक को सड़क से हटा दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है