Darbhanga News: बेलगाम ट्रक ने बिजली पोल में मारी ठोकर, 10 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति
Darbhanga News:स्थानीय मुख्य बाजार में शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दिया.
Darbhanga News: बेनीपुर. स्थानीय मुख्य बाजार में शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दिया. इससे 10 घंटे तक बेनीपुर बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप रही. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे एक बड़ा ट्रक बिरौल की तरफ जा रहा था, इसी क्रम में बेनीपुर बाजार में अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से टकरा गया. टक्कर की आवाज सुनकर बगल के वैवाहिक संस्कार में जुटे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि इससे पहले चालक व उपचालक भाग निकला. लोगों ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. गाड़ी को कब्जे में ले लिया. इधर पोल के क्षतिग्रस्त होने व तार टूट जाने के कारण लगभग 10 घंटे तक बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार के आवेदन पर बहेड़ा थाना में चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में कनीय अभियंता ने कहा कि विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
