Darbhanga News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मिथिला विश्वविद्यालय के त्रिलोक को स्वर्ण पदक

Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के धावक त्रिलोक कुमार ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है.

By PRABHAT KUMAR | December 1, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के धावक त्रिलोक कुमार ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है. विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये यह जानकारी दी गयी है. कहा गया है कि यह पहला मौका है, जब लनामिवि ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि स्वर्ण पदक जीतने वाला त्रिलोक कुमार, इससे पूर्व जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है. उसको पीजी जंतु विज्ञान विभाग के अधीन संचालित आइजीजी के सत्र 2025-26 का छात्र बताया गया है. पिता का नाम बिंदेश्वर राय एवं माता का नाम अमरिती देवी है. सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना के बिराख गांव के वार्ड संख्या पांच का त्रिलोक कुमार निवासी बताया गया है.

कुलपति ने खिलाड़ी को दी बधाई

उधर, इस ऐतिहासिक उपलब्धि से विश्वविद्यालय गौरवान्वित है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने त्रिलोक कुमार को मोबाइल से कॉल कर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य खिलाड़ियों से भी बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जतायी. विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि त्रिलोक की उपलब्धि विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. विश्वविद्यालय की डॉ प्रियंका राय, मनीष राज आदि ने भी त्रिलोक को शुभकामना दी है. बताया गया है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के सात शहर जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में 24 नवंबर से 05 दिसंबर तक हो रहा है. लनामिवि की टेबल- टेनिस महिला टीम जोधपुर में, महिला कबड्डी टीम बीकानेर में तथा एथलेटिक्स पुरुष टीम जयपुर में प्रतियोगिता में भाग ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है