Darbhanga news: थाना पहुंचनेवाले हर व्यक्ति से करें सम्मानजनक व्यवहार: एसपी

Darbhanga news: ग्रामीण एसपी आलोक कुमार मंगलवार को थाना पर आमलोगों के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 9:58 PM

Darbhanga news: मनीगाछी. ग्रामीण एसपी आलोक कुमार मंगलवार को थाना पर आमलोगों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीण एसपी लोगों की समस्याओ से रू-ब-रू हुए. जदयू के जिला प्रवक्ता मुरारी मोहन मिश्र ने शराब कारोबार पर रोक लगाने, एनएच पर होने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाने, चोरी सहित अन्य अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस की लगातार गश्ती की गुहार लगायी. वहीं ग्रामीण एसपी ने भी थाना पर आनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का निर्देश थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों को दिया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, पूर्व मुखिया इंद्रकांत झा लाल, सुमन कुमार, जोगेश्वर महतो,अनिल कुमार झा आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है