Darbhanga News: दो सप्ताह बाद सड़क पर वापस लौटी राज्य पथ परिवहन निगम की बसें
Darbhanga News:करीब दो सप्ताह तक ठप रहने के बाद राज्य पथ परिवहन निगम की बसें पुनः सड़क पर लौट आयी है. रविवार से करीब तीन दर्जन बसों का परिचालन बहाल हो गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. करीब दो सप्ताह तक ठप रहने के बाद राज्य पथ परिवहन निगम की बसें पुनः सड़क पर लौट आयी है. रविवार से करीब तीन दर्जन बसों का परिचालन बहाल हो गयी है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल सहित कई प्रमुख मार्गों पर बसें फिर से दौड़ने लगी हैं. बताया जाता है कि चुनाव ड्यूटी के कारण निगम की लगभग 40 बसों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया था. ऐसे में रोजाना हजारों यात्री वैकल्पिक व्यवस्था के भरोसे यात्रा करने को मजबूर थे. बता दें कि दरभंगा बस डिपो से रोजाना करीब 40 बसों का परिचालन किया जाता है. अभी भी 10 बसें चुनावी ड्यूटी संपन्न होने के बाद नहीं लौट सकी हैं. इसे लेकर प्रबंधन की ओर से मधुबनी डीटीओ से संपर्क साधा गया है.
तीन नवंबर से ठप था परिचालन
बस परिचालन बंद रहने से राजस्व पर भी बड़ा असर पड़ा. जानकारी के मुताबिक सामान्य दिनों में दरभंगा डिपो से रोजाना करीब तीन लाख रुपये का कारोबार होता है. तीन नवंबर से बसों का परिचालन ठप हो गया था. इस हिसाब से 12 दिनों में निगम को 35 लाख रुपये से अधिक की राजस्व हानि का सामना करना पड़ा. व्यावसायिक दृष्टि से यह अवधि काफी भारी रही, वहीं यात्रियों को भी मनमाना किराया व निजी वाहनों की कमी के कारण अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी.क्रमवार शुरू होगा सभी बसों का परिचालन
बुधवार से बसों के पुनः संचालन के बाद पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल आदि रूट पर चार बसों का परिचालन शुरू किया गया है. अन्य रूटों पर भी चरणवार बसें उतारी जा रही हैं. निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिन बसों को चुनाव में लगाया गया था, उन्हें तकनीकी जांच के बाद सड़क पर उतारा जा रहा है. बसों की फिटनेस जांच, ब्रेक, टायर और इंजन की सेफ्टी टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.काउंटर पर पहुंचने लगे यात्री
बस सेवा शुरू होते ही सुबह से ही काउंटरों पर कई पैसेंजर नजर आये. यात्री राजेश कुमार ने बताया कि निजी वाहनों से यात्रा करना महंगा पड़ रहा था, ऐसे में सरकारी बसें शुरू होने से राहत मिली है. कई यात्रियों ने कहा कि नियमित सेवाएं बंद होने से रोजाना आने-जाने वालों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने लगी है. इधर निगम प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी रूटों पर पहले की तरह बस की सेवा बहाल कर दी जाएगी. साथ ही अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ रूटों पर एसी और डीलक्स बसें भी फिर से चलायी जायेंगी. चुनाव समाप्त होने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है और यात्रियों को उम्मीद है कि अब सेवा बिना रुकावट जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
