Darbhanga News: शहर में बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था, एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लगा एक से डेढ घंटा
Darbhanga News:यातायात पुलिस की लापरवाही की वजह से शहर आधा भाग बुधवार की दोपहर से देर शाम तक जाम में फंसा रहा.
Darbhanga News: दरभंगा. यातायात पुलिस की लापरवाही की वजह से शहर आधा भाग बुधवार की दोपहर से देर शाम तक जाम में फंसा रहा. बेला माेड़ से भंडार चौक के बीच सड़क किनारे एसएफसी के अनाज लदे ट्रक के कारण शुरू हुई जाम दक्षिण में खान चाैक तथा उत्तर में बाघघर मोड़ तक बढ़ गयी. बाघघर मोड़ से खान चौक के बीच की सभी सहायक सड़कें भी इस दौरान गाड़ियों से फंसी रही. मुख्य सड़क पर जाम में फंसे लोग जब सहायक मार्ग से निकलने की कोशिश करते थे, तो उनकी और दुर्गति हो जा रही थी. कटहलबाड़ी ओवरब्रिज, जीएम रोड, एमआरएम रोड, स्टेशन रोड, हसनचक रोड, मिश्रटोला रोड आदि भी जाम रही.
बेला मोड़, आयकर चौराहा, बाघघर मोड़, सीआइडी आदि चौक पर एक भी यातायात पुलिस नजर नहीं आयी. भंडार चौक पर दो पुलिस बल जाम के आगे विवश दिख रहे थे. दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक इन सड़कों पर लगातार जाम लगा रहा.आगे निकलने की जल्दबाजी में वाहन चालक बनते रहे जाम का कारण
आगे निकलने की जल्दबाजी में वाहन चालक जाम का खुद भी कारण बनते रहे. बेला मोड़ से मिर्जापुर तक की लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया. लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जाम इतना भीषण था कि लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे. भारी जाम के बावजूद यातायात पुलिस या पुलिस अधिकारियों में सतर्कता नजर नहीं आयी. लोग जाम में फंसकर बिलबिलाते रहे. विभिन्न जगहों पर जाम में आधे दर्जन एंबुलेंस भी फंसे रहे.सड़कों पर अतिक्रमण बन रहा जाम का कारण
शहर में जाम का मुख्य कारण सड़कों का अतिक्रमण है. सड़क किनारे की दुकानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से ग्राहक रोड पर ही वाहन पार्क कर खरीदारी करते हैं. यातायात पुलिस तथा स्थानीय थाने की पुलिस को व्यवसायियों के हितों का ख्याल रहता है, यातायाता करने वालों का नहीं. यही कारण है कि सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क की गयी गाड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है. वाहन पड़ाव के लिए सड़क का उपयोग किया जाता है. सड़कों पर अस्थाई दुकानों का संचालन तथा दुकानों व प्रतिष्ठानों का बोर्ड सामने सड़क पर लगाना भी जाम का प्रमुख कारण बताया जाता है.शहर में पार्किंग स्थल की व्यवस्था नहीं
शहर में कहीं भी पार्किंग स्थल की व्यवस्था नहीं है. इस कारण खरीदारी करने निकले लोग सड़कों पर ही गाड़ी लगाने को विवश होते हैं. अधिकांश सड़कों पर डिवाइडर नहीं होना भी जाम के कारणों में गिना जाता है.कहते हैं थानाध्यक्ष
कुछ देर के लिए जाम लग गयी थी. स्कूल में छुट्टी के समय जाम लग जाती है. भंडार चौक, बेला मोड़, आयकर चौराहा के निकट यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे. मैं स्वयं भी यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में लगा था.
चंद्रोदय प्रसाद, यातायात थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
