Darbhanga : बाइपास सड़क के किनारे होटल का कचरा डंप कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा
शोभन व एकमी के बीच अवैध रूप से होटल का कचरा डंप करते शुक्रवार को ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया.
दरभंगा. शोभन व एकमी के बीच अवैध रूप से होटल का कचरा डंप करते शुक्रवार को ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया. जिलाधिकारी ने निगम द्वारा कूडा डंप करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इस पर नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, जेइ जितेंद्र कुमार, विनय व यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार दोपहर करीब 12.30 बजे मौके पर पहुंचे. होटल का कचरा गिराते बिना नंबर वाली ट्रैक्टर के चालक से पूछताछ की. चालक ने राज रिसोर्ट का कचरा होने की बात अधिकारियों से कही. अधिकारियों ने ट्रैक्टर जब्त कर जोन प्रभारी मुन्ना राम के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि लंबे समय से होटल संचालक यह खेल कर रहा था. इसकी रेकी भी की जा रही थी. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एक महीना से इसकी रेकी की जा रही थी. इसी क्रम में उसे शुक्रवार को पकड़ लिया गया. इस बावत होटल संचालक को नोटिस भेजी जा रही है. साथ ही होटल का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिलाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
