Darbhanga News: विद्यालय स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता 24 से 26 अप्रैल तक

Darbhanga News:शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 का आयोजन किया जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में खिलाड़ियों का पंजीयन वेब पोर्टल पर कराया गया है. अब विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा. इसके बाद सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस आशय का संयुक्त आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ एवं खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रविंद्रण शंकरण ने जारी किया है. कहा है कि प्रतियोगिता कुल पांच विधाओं यथा एथलीट, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल (अंडर 14 एवं 16 बालक एवं बालिका) की होगी. जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को मार्गदर्शिका के अनुरूप 24 से 26 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करने को कहा है. स्थानीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जनप्रतिनिधियों को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित करने को कहा है. विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद 19 से 31 मई तक किसी तीन दिन सुविधा अनुसार सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है