Darbhanga News: कम लागत में मखान की उन्नत खेती के किसानों को दिया टिप्स
Darbhanga News: राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया.
Darbhanga News: सदर. राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया. इसमें किसानों ने मखान की खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए समस्याएं बताई. वहीं वैज्ञानिकों ने किसानों की जिज्ञासा का समाधान किया. प्रशिक्षण सत्रों और तकनीकी व्याख्यानों के माध्यम से मखान की उन्नत खेती, उत्पादन बढ़ाने के उपाय, लागत घटाने और आय बढ़ाने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों द्वारा मखान की उन्नत किस्मों, आधुनिक खेती, प्रसंस्करण, तकनीक, मूल्य संवर्धन तथा विपणन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. डॉ विनोद कुमार पडाला ने मखान में समन्वित कीट प्रबंधन एवं कीटनाशकों के संतुलित उपयोग पर प्रकाश डाला. वहीं आरके राउत ने मखाना प्रसंस्करण की आधुनिक तकनीकों पर व्याख्यान देते हुए मशीनों के संचालन की जानकारी दी. डॉ एसबी तराटे ने मखान की खेती में जल प्रबंधन की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि संतुलित जल प्रबंधन से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार होता है. संचालन डॉ शिवानी झा व धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया इस अवसर पर तकनीकी अधिकारी धीरज प्रकाश, सहायक विशेषज्ञ दीपक कुमार मांझी, तेजेंद्र कृष्णा, अनुपम साहु, अखिलेश्वर विश्वकर्मा, मिथिलेश मिश्र, देव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
