Darbhanga News: अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की चली गयी जान, गम में डूबा इलाका
Darbhanga News:जिले के अलग-अलग हिस्सों में हादसों में तीन लोगों की जान चली गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले के अलग-अलग हिस्सों में हादसों में तीन लोगों की जान चली गयी. इसमें बिरौल में जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं बहेड़ी में तीन दिनों बाद कमला नदी में डूबे किशोर का शव बरामद हुआ. इससे पूरा इलका गम में डूब गया है. बता दें कि बिरौल में सड़क हादसे में माले नेता की जान चली गयी, तो स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को अंत्य परीक्षण कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया.
मिट्टी के ढेर से टकरा कर गिरी माले नेता की बाइक, अज्ञात वाहन ने कुचला
बिरौल प्रतिनिधि के अनुसार, सुपौल–गंडौल मुख्य सड़क में सोनपुर क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल भाकपा माले नेता मनोज यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही माले कार्यकर्ता सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी के अनुसार मनोज यादव शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सुपौल बाजार से अपने गांव बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ लौट रहे थे, इसी दौरान सोनपुर क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से उनकी बाइक टकरा गयी और वे सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन जब उन्हें रात करीब 11 बजे दरभंगा ले गये. वहां एक निजी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को घर लेकर चले गये. पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. विदित हो कि मनोज यादव लंबे समय से भाकपा माले से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता थे. हाल ही में वे पार्टी की जिला कमेटी में शामिल किए गए थे. उनके असामयिक निधन पर माले नेता बैद्यनाथ यादव, रोहित यादव, माकपा के रघुनाथ झा, अशर्फी दास सहित कई नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इसे पार्टी की बड़ी क्षति बताया है.
अचानक घर में घुसे युवक को चोर समझ खदेड़ा तो पानी टंकी कक्ष में घुसा, जहां लग गया करेंट
इधर, बिरौल थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शुक्रवार की रात बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से बीमार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पघारी निवासी गणेश साहु के 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन साहु के रूप में की गयी है. मृतक के पिता गणेश साहु ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि उसका पुत्र कृष्ण मोहन मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार की रात परिवार में कुछ कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद वह करीब 12 बजे घर से निकल गया. देर रात लगभग 1.30 बजे सूचना मिली कि गांव के वार्ड नंबर नौ स्थित पानी टंकी के स्टोर रूम में एक युवक की लाश पड़ी है. वहां पहुंचने पर देखा कि वह शव उनके पुत्र कृष्ण मोहन का है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक रात में एक घर में घुस गया था. उसे लोगों ने चोर समझ लिया. पीछा करने पर वह भागते हुए तालाब पारकर पानी टंकी के स्टोर रूम में जा छिपा, जहां बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बिरौल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
तीन दिनों बाद कमला नदी में उपलाता मिला किशोर का शव, मचा कोहराम
बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, अटहर दक्षिणी पंचायत के बलाट स्थित कमला नदी में तीन दिन पहले डूबे रंजय राम के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार का शव शानिवार की सुबह छह बजे पानी में उपलाता मिला. खबर फैलते ही नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गयी. शव को बाहर निकाला गया. बता दें कि घटना को लेकर लगातार तीन दिनों से सीओ धनश्री बाला की मौजूदगी में एसडीआरएफ द्वारा शव की तलाश की जा रही थी, लेकिन नहीं मिल पा रहा था. तीन दिनों बाद शनिवार की सुबह शव उपलाता देखा गया. सत्यम का शव मिलते ही माता-पिता, दादा सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. राजस्व कर्मचारी विमलेश कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद थे. विदित हो कि बुधवार की रात सामा-चकेवा विसर्जन के लिए बने बेर से पैसा निकालने के लिए गुरुवार की सुबह सत्यम नदी के किनारे गया था. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. उसका कपड़ा व चप्पल नदी किनारे रखा था. उनके साथ गए बच्चों द्वारा सत्यम के डूबने की बात बतायी गयी थी. तुरन्त स्थानीय लोगों व प्रशासन द्वारा खोजबीन शुरू की गयी थी. मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सेठ मारवाड़ी तथा पूर्व जिला पार्षद सदस्य वीरेन्द्र यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. सरकारी सहायता देने की मांग जिलाधिकारी व सीओ से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
